बुधवार, 27 नवंबर 2013

कैलाश खेर ने बिखेरा संगीत उत्सव में रंग


-सिनेमिर्ची फीचर एजेंसी-
कानों को छूती वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि और जिधर भी देखो हर कोई गीत-संगीत लुत्फ उठाता हुआ नजर आए तो यह समझने में देर नही करनी चाहिए कि हो न हो यह बकार्डी का एक खास तरह का गीत-संगीत का उत्सव है जो कि आजकल हर संगीत प्रेमी के बीच लोकप्रिय है। www.aparajita.org अब तक जितने भी गायक व संगीतकारों ने इस उत्सव में हिस्सा लिया है, सभी ने अद्भुत अनुभव किए। कैलाश खेर भी इस संगीत उत्सव में परफॉर्म करने के बाद कहा कि यह संगीत उत्सव अपने तरीके का अलग ही है। 
www.aparajita.org  इसमें परफॉर्म करना मेरे और मेरे बैंड कैलासा के लिए बहुत ही मायने रखता है। यह पूरी तरह से कला और संगीत का उत्सव है। भारत में इस तरह का संगीत उत्सव का होना बहुत ही अच्छी बात है।

www.aparajita.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें