बुधवार, 27 नवंबर 2013

केक मिक्सिंग में शबाब साबरी ने गाए गीत


-सिनेमिर्ची फीचर एजेंसी-
मुंबई के पेनिनसुला ग्रांड होटल में आयोजित होने वाला केक मिक्सिंग एक ऐसा इवेंट है जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ शामिल होते हैं। केक मिक्सिंग प्रोग्राम में चार चांद लगाने के लिए एक खास तरह का केक तैयार किया जाता है जिसे बनाने में एक महीने से भी ज्यादा समय लगता है। इस मौके पर सिंगर्स की लाइव परफोरमेंस भी रहती है। हर बार की इस बार भी इस अनोखे इवेंट में डॉली बिंद्रा, बॉबी डार्लिंग, तनीषा सिंह, इश्क गंभीर, आकृति नागपाल, एकता जैन, मानसी प्रीतम, शबाब साबरी जैसी सिने हस्तियां शामिल हुईं। इस मौके पर सिंगर शबाब साबरी ने अपने गीतों से ऐसा समां बांधा कि केक मिक्सिंग की महफिल यादगार बन गई।
www.aparajita.org

कैलाश खेर ने बिखेरा संगीत उत्सव में रंग


-सिनेमिर्ची फीचर एजेंसी-
कानों को छूती वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि और जिधर भी देखो हर कोई गीत-संगीत लुत्फ उठाता हुआ नजर आए तो यह समझने में देर नही करनी चाहिए कि हो न हो यह बकार्डी का एक खास तरह का गीत-संगीत का उत्सव है जो कि आजकल हर संगीत प्रेमी के बीच लोकप्रिय है। www.aparajita.org अब तक जितने भी गायक व संगीतकारों ने इस उत्सव में हिस्सा लिया है, सभी ने अद्भुत अनुभव किए। कैलाश खेर भी इस संगीत उत्सव में परफॉर्म करने के बाद कहा कि यह संगीत उत्सव अपने तरीके का अलग ही है। 
www.aparajita.org  इसमें परफॉर्म करना मेरे और मेरे बैंड कैलासा के लिए बहुत ही मायने रखता है। यह पूरी तरह से कला और संगीत का उत्सव है। भारत में इस तरह का संगीत उत्सव का होना बहुत ही अच्छी बात है।

www.aparajita.org

शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

१८ करोड़ के ठुमके तनीषा सिंह के

 तनीषा सिंह अपनी एल्बम १८ करोड़ के ठुमके के लिए मीडिया और सबकी नज़र में छा गई क्यूंकि एल्बम हित हुआ। साथ ही साउथ में तमिल और तेलगु फ़िल्म में काम करके भी काफी नाम मिला। तनीषा ने अभी तक १० से ज़यादा म्यूजिक विडियो किया है। तनीषा ने अपनी नयी हिंदी फ़िल्म जो अतुल पटेल अपने बैनर मॉडर्न मूवीज के नीचे बना रहे हैं। फ़िल्म का गीत और कहानी लिखी है सजन अगरवाल ने। फ़िल्म में तनीषा एक मेहमान का किरदार करेंगी और एक गाने में भी नज़र आएँगी












शूटिंग रिपोर्ट
`` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड''
मुंबईमुंबई के मालाड (पश्चिम) में मढ़ में स्थित मढ़ फोर्ट (किला) जिले वर्सोवा फोर्ट कहते हैंवहां पर अलका पिक्चर के बैनर तले बन रही फिल्म `` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड'' की शुरुआत एक गाना `गांधीजी ने कहा थाएक गाल पर मारोगे तो दूसरा गाल बढ़ाऊंगा '... के पिक्चराईजेशन से शुरू हुई. जहाँ पर रात में भूतों के कंकालसूनसान जंगलव विराने किले में निर्देशक ललन कुमार कंज ने गाने की शूटिंग सिकंदर खानबेबी सांची तिवारीबेबी फिरदौस के साथ कर रहे थे. इस गाने को सुदेश भोसले ने गाया है और लिखा है ललन कुमार कंज ने.
फिल्म `` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड'' के निर्माता सुनिल कुमार हैंजो पटना में प्रिंटिंग का काम करते हैंइसके निर्देशक ललन कुमार कंज हैं जो कि फिल्म `` अखिरी चेतावनी'', `` अल्लाह मेहरबान को गधा पहलवान'' , राजकुमारी (हिंदीअंग्रेजीकन्नड़मलयालम)बॉर्डर काश्मीर तथा धारावाहिक `` जाये कहां'' जैसे कई फिल्मों व धारावाहिकों में बतौर राईटर काम कर चुके हैं. अपनी फिल्म `` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड'' के बारे में बताते हैंइसकी कहानी ग्रेसी सिंह व राहुल रॉय से शुरू होती हैजो बड़ी नौकरी करते हैंउनकी एक छोटी बच्ची फिरदौस है. दोनों में तलाक होता है और कोर्ट बच्ची को ग्रेसी सिंह को दे देती है. वे एक जगह आकर रहने लगते हैं. बच्ची हमेशा उदास रहती है और माँ हमेशा बेटी डांटती रहती है. एक दिन बच्ची टेरिस पर जाती है और वहां एक और छोटी बच्ची साँची तिवारी मिलती है. दोनों की दोस्ती हो जाती है. सांची तिवारी का नाम घोघारानी होता हैजिसे फिरदौस ए मेजिक फ्रेंड बुलाती हैक्योंकि वह एक भूत रहती हैऔर इस तरह हमारी फिल्म शुरू होती है.
इस गाने में एक एक्टर सिकंदर खान हैं जो कि बचपन में पोलियो हो जाने की वजह से पैर खराब हो गया है अपंग हो गये हैं. लेकिन अपनी हिम्मत लगन व मेहनत के दम पर एक सफल कलाकार बने हैं वे शो करते हैं और वे हमेशा शो में खासकर के अमिताभ बच्चन की आवाज निकालते हैं और अमितजी के लिए फिल्म में एवं विज्ञापन में अपनी आवाज दे चुके हैं.22 वर्षों से स्टेज पर देश - विदेश में धारावाहिकों में अलबमों में अपनी कला का परिचय दे चुके हैं. पहली बार फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म `` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड'' में संगीत किशोर रावत कागीत - ललन कुमार कंजविजय वर्मादिनेश राणा काकैमरावर्क - बी.एन. सहानी का है. इसमें गीतों को अपनी मधुर अवाज दी है अलका याज्ञनिकतोची रैनाअनन्यासुदेश भोसलेवैभवीसतीश वाधवेइसका निर्माण अलका पिक्चर के बैतर तले निर्माता सुनिल कुमार कर रहे हैं. इसमें कहानीस्क्रीनप्ले,डॉयलॉगनिर्देशन ललन कुमार कंज है. इस फिल्म के मुख्य कलाकार ग्रेसी सिंहराहुल रॉयबेबी सांची तिवारीफिरदौसबेबी नाईशाएहसान खानसोनिका गिलसिकंदर खानइकबाल गज्जन व अन्य हैं.

मंगलवार, 1 जनवरी 2013

2012 में लुभाने आईं नई बालाएं/-दीपक दुआ

हर साल की तरह 2012 में भी कई नई नायिकाओं ने हिन्दी सिनेमा के पर्दे पर अपना पहला कदम रखा। इनमें से ज्यादातर ने निराश किया तो वहीं कुछ एक में संभावनाएं भी दिखाई दीं। इलेना डिक्रूज ने ‘बरफी’ में प्रभावशाली अभिनय किया। भले ही उनका काम रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के कद तले दब गया लेकिन उनका काम नकारा नहीं जा सकता। महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने करण जौहर की ‘स्टुडैंट ऑफ द ईयर’ से अपनी जोरदार शुरुआत की। उनकी एक्टिंग में तो निखार की जरूरत है अलबŸाा स्टारडम वह अपने साथ लेकर आई हैं। इसी फिल्म में ‘कुछ कुछ होता है’ वाली बच्ची सना सईद भी जवां रंगत में नजर आईं। ऐशा गुप्ता को पहले ही साल तीन बड़ी फिल्मों-‘जन्नत 2’, ‘राज 3’ और ‘चक्रव्यूह’ में बड़े मौके मिले। लेकिन अभी उनका काम उनके मॉडल होने की चुगली खाता नजर आता है। ‘चक्रव्यूह’ में अंजलि पाटिल ने एक नक्सली के रूप में बहुत बढ़िया काम किया। अंजलि वैसे भी दक्षिण से होकर आई हैं और अच्छे रोल मिलें तो यहां टिक सकती हैं। मॉडलिंग से आने के बावजूद यामी गौतम ने ‘विकी डोनर’ में उम्दा अभिनय किया। इंडस्ट्री ने उन्हें इसका फल देना शुरु कर भी दिया है। ‘कॉकटेल’ में डायना पेंटी न सिर्फ बहुत प्यारी लगीं बल्कि सामने दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी स्टार होने के बावजूद काफी अच्छा काम भी कर गईं। एक अच्छी शुरुआत हुमा कुरैशी की भी हुई। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दोनों भागों और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में उनका काम काफी सराहा गया। पाओली डाम ने ‘हेट स्टोरी’ में जो बोल्डनैस दिखाई उसके दम पर वह यहां टिकी रह सकती हैं। महेश भट्ट की कृपा से पोर्न अदाकारा सनी लियोन ‘जिस्म 2’ में अभिनेत्री बन कर आईं। क्टिंग की ए.बी.सी. तो अभी उन्हें सीखनी है लेकिन फिल्म वाले उनके लिए दीवाने होने लगे हैं। ‘कमाल धमाल मालामाल’ की मधुरिमा कुछ खास नहीं रहीं। ‘इंगलिश विंगलिश’ में आईं प्रिया आनंद को अच्छा मौका मिले तो वह असर छोड़ सकती हैं। ‘फ्रॉम सिडनी विद् लव’ में बिदिता बाग का काम अच्छा था लेकिन यह फिल्म ही नहीं चल पाई। ‘एक दीवाना था’ में एमी जैक्सन ने प्रभावी काम किया लेकिन उन्हें अभी यहां कोई नहीं पूछ रहा है। साल के आखिर में आई ‘2 नाइट्स इन सोल वैली’ की नई नायिकाएं भी कुछ खास नहीं कर पाईं। ‘दाल में कुछ काला है’ में पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने अभिनय के नाम पर जो किया, उसे देख कर दर्शक सिर पीटते हुए ही नजर आए।