शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

शूटिंग रिपोर्ट
`` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड''
मुंबईमुंबई के मालाड (पश्चिम) में मढ़ में स्थित मढ़ फोर्ट (किला) जिले वर्सोवा फोर्ट कहते हैंवहां पर अलका पिक्चर के बैनर तले बन रही फिल्म `` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड'' की शुरुआत एक गाना `गांधीजी ने कहा थाएक गाल पर मारोगे तो दूसरा गाल बढ़ाऊंगा '... के पिक्चराईजेशन से शुरू हुई. जहाँ पर रात में भूतों के कंकालसूनसान जंगलव विराने किले में निर्देशक ललन कुमार कंज ने गाने की शूटिंग सिकंदर खानबेबी सांची तिवारीबेबी फिरदौस के साथ कर रहे थे. इस गाने को सुदेश भोसले ने गाया है और लिखा है ललन कुमार कंज ने.
फिल्म `` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड'' के निर्माता सुनिल कुमार हैंजो पटना में प्रिंटिंग का काम करते हैंइसके निर्देशक ललन कुमार कंज हैं जो कि फिल्म `` अखिरी चेतावनी'', `` अल्लाह मेहरबान को गधा पहलवान'' , राजकुमारी (हिंदीअंग्रेजीकन्नड़मलयालम)बॉर्डर काश्मीर तथा धारावाहिक `` जाये कहां'' जैसे कई फिल्मों व धारावाहिकों में बतौर राईटर काम कर चुके हैं. अपनी फिल्म `` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड'' के बारे में बताते हैंइसकी कहानी ग्रेसी सिंह व राहुल रॉय से शुरू होती हैजो बड़ी नौकरी करते हैंउनकी एक छोटी बच्ची फिरदौस है. दोनों में तलाक होता है और कोर्ट बच्ची को ग्रेसी सिंह को दे देती है. वे एक जगह आकर रहने लगते हैं. बच्ची हमेशा उदास रहती है और माँ हमेशा बेटी डांटती रहती है. एक दिन बच्ची टेरिस पर जाती है और वहां एक और छोटी बच्ची साँची तिवारी मिलती है. दोनों की दोस्ती हो जाती है. सांची तिवारी का नाम घोघारानी होता हैजिसे फिरदौस ए मेजिक फ्रेंड बुलाती हैक्योंकि वह एक भूत रहती हैऔर इस तरह हमारी फिल्म शुरू होती है.
इस गाने में एक एक्टर सिकंदर खान हैं जो कि बचपन में पोलियो हो जाने की वजह से पैर खराब हो गया है अपंग हो गये हैं. लेकिन अपनी हिम्मत लगन व मेहनत के दम पर एक सफल कलाकार बने हैं वे शो करते हैं और वे हमेशा शो में खासकर के अमिताभ बच्चन की आवाज निकालते हैं और अमितजी के लिए फिल्म में एवं विज्ञापन में अपनी आवाज दे चुके हैं.22 वर्षों से स्टेज पर देश - विदेश में धारावाहिकों में अलबमों में अपनी कला का परिचय दे चुके हैं. पहली बार फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म `` घोघोरानी - ए मैजिक फ्रेंड'' में संगीत किशोर रावत कागीत - ललन कुमार कंजविजय वर्मादिनेश राणा काकैमरावर्क - बी.एन. सहानी का है. इसमें गीतों को अपनी मधुर अवाज दी है अलका याज्ञनिकतोची रैनाअनन्यासुदेश भोसलेवैभवीसतीश वाधवेइसका निर्माण अलका पिक्चर के बैतर तले निर्माता सुनिल कुमार कर रहे हैं. इसमें कहानीस्क्रीनप्ले,डॉयलॉगनिर्देशन ललन कुमार कंज है. इस फिल्म के मुख्य कलाकार ग्रेसी सिंहराहुल रॉयबेबी सांची तिवारीफिरदौसबेबी नाईशाएहसान खानसोनिका गिलसिकंदर खानइकबाल गज्जन व अन्य हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें